आगामी लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मत डालने मतदान केंद्र में जाता है तो उन्हें पहचान पत्र की आवश्यकता होती है इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 12 प्रकार के पहचान पत्रों की सूची जारी किया गया है। हालांकि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरित किया जाता है लेकिन उसे पहचान पत्रों की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
पहचान पत्रों की सूची इस प्रकार है -
1) ईपिक कार्ड
2) पासबुक किसी भी बैंक का
3) ड्राइविंग लाइसेंस
4) पासपोर्ट
5) जॉब कार्ड
6) आधार कार्ड
7) स्मार्ट कार्ड
8) आयुष्मान कार्ड
9) डाकघर का पासबुक
10) पैन कार्ड
11) पेंशन संबंधी कार्ड
12) स्वास्थ्य बीमा संबंधी कार्ड इस प्रकार से निर्वाचन आयोग ने मतदाता के पहचान के लिए पहचान पत्र की सूची जारी किया गया है।
इसके अलावा यदि कोई मतदाता कार्ड की जानकारी देनी चाहती है तो वह सीधे मतदाता सूची ऑनलाइन निर्वाचन आयोग के ऑफिशल नेटवर्क पर क्लिक करके जाहि गई जानकारी डाल करके अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए:
मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ में
*रजिस्टर करें या साइन-इन करें।
*होम पेज में ‘E-EPIC Download’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
*‘EPIC No.’ या ‘Form Reference no.’ को सलेक्ट कर इसे दर्ज करें।
*अपना राज्य (state) सलेक्ट करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
*Voter ID की डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
*‘Send OTP’ बटन पर टैप करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
*‘Verify’ बटन पर क्लिक करें।
*ओटीपी वेरिफाई हो जाता है, तो ‘Download e-EPIC’ बटन पर क्लिक करें।
वोटर हेल्पलाइन ऐप से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए:
Voter Helpline ऐप को अपने डिवाइस के प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
ऐप को ओपन करें और रजिस्टर करें या साइन-इन करके मांगी गयी आवश्यक जानकारी दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments:
Post a Comment
Thanks for feedback