Monday, March 4, 2024

पीएम सूर्य घर योजना एक करोड़ घरों में लगाने का लक्ष्य

 पीएम सूर्य घर योजना क्या है? 

    केंद्र सरकार ने गुरुवार को "पीएम सूर्यघर" योजना अर्थात मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए 78000 रुपए की सहायता दी जाएगी। मुफ्त बिजली योजना के लिए केंद्र सरकार ने 75,000 करोड रुपए से ऊपर खर्च की योजना बनाई है। पीएम सूर्यघर योजना देश के एक करोड़ घरों के ऊपर छ्त में लगाए जाने वाले सोलर पैनल के लिए जारी किया गया है। 

Roof Top Solar Panels

   एक करोड़ घरों के ऊपर रूफ टॉप पर सोलर लगाने की योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को किया था।

  इस योजना के तहत यदि किसी परिवार को 2 किलो वाट का सोलर संयंत्र अपनी छत के ऊपर लगवाता है तो उसे 60% की वित्तीय सहायता दी जाएगी वहीं दो से तीन किलो वाट क्षमता का सौर संयंत्र लगाने वाली परिवार को 40% की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

घरों में लगाने पर कितनी सहायता मिलेगी-

* 1 किलो वाट सौर संयंत्र के लिए 

     लागत - 50,000 रूपये - सब्सिडी ₹30000

* 2 किलो वाट संयंत्र के लिए 

     लागत - 1.10 लाख रुपये - सब्सिडी  ₹60000 और 

* 3 किलो वाट या उससे अधिक क्षमता के सौर पैनल के लिए 

     लागत - 1.45 लाख रुपये - सब्सिडी  78000₹ की सहायता दी जाएगी। 

     सौर पैनल संयंत्र से उत्पादित होने वाली बिजली से 300 यूनिट बिजली का उपयोग परिवार स्वयं कर सकेगा तथा अतिरिक्त बिजली बेचकर धन भी कमा सकेगा ।

    इस योजना के लिए लोकसेवा केंद्र में  https://pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।



  शिल्पकारों को मिलेगा विश्वकर्मा योजना का लाभ

 






No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback

Blogroll

About