Thursday, December 28, 2023

शिल्पकारों को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ

 पीएम विश्वकर्मा कौशल (श्रम) सम्मान योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को 'पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना' प्रस्तुत किया। इसके तहत देशभर के शिल्पकारों, कारीगरों और कर्मकारों को सूचि बद्ध किया गया है। विश्वकर्मा योजना के तहत 13 हज़ार करोड रुपए का बजट का प्रावधान रखा गया है इसमें इसके तहत शिल्पकारों और कर्मकारों को विशेष प्रशिक्षण साथ ही कम दर पर लोन दिये जाने का प्रावधान है। केबिनेट का फैसला 16 अगस्त 2023 को लिया गया।

PM Vishwakarma yojana

योजना का उद्देश्य-

"कर्मकारों और शिल्पकारों को कौशल और वित्तीय रूप से सशक्त बनाना"

विश्वकर्मा योजना के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं -

* शिल्पकारों और कारीगरों को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा इस आईडी कार्ड के जरिए पहचान मिलेगी।

* विश्वकर्मा योजना के तहत 13000 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

* शिल्पकारों और कारीगरों को पहले चरण में ₹100000 तक की और दूसरे चरण में ₹200000 तक की सहायता मात्र 5% की ब्याज की दर पर दिया जाएगा।

* कोलैटरल-फ्री ( बिना sicurity के)  लोन प्रदान किया जाता है, जिसकी ब्याज दरें 5% प्रति वर्ष हैं। 

* इस योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ ही टूल किट दिया जाएगा।

* डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट का भी अवसर दिया जाएगा !

*  विश्वकर्मा योजना में 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय शामिल है।

किस किस को मिलेगा योजना का लाभ -

इन शिल्पकार और कारीगरों में मुख्य रूप से किन्हें लाभ मिलेगा।

1) कारपेंटर 

2) नाव बनाने वाले 

3) अस्त्र बनाने वाले 

4) लोहार 

5) ताला बनाने वाले 

6) हथोड़ा और टूलकिट निर्माता 

7) सोनार

8) कुम्हार 

9) मूर्तिकार 

10) मोची 

11) राजमिस्त्री 

12) डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले 

13) पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले

14) नाई 

15) मालाकार 

16) धोबी

17) दर्जी 

18) मछली का जाल बनाने वाले 

इस प्रकार 18 प्रकार के शिल्पकारों और कारीगरों को शामिल किया गया है।

योजना का लाभ कहां और कैसे मिलेगा - 

यह योजना ज़िला से लेकर पंचायत स्तर पर मिलेगा। इसके लिए CSC (लोक सेवा केंद्र) सेंटर में दिए गए लिंक के पते में रजिस्ट्रेशन करना होगा- जिसके लिए आधार कार्ड, के साथ ही पेनकार्ड, बैंक कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी। सत्यापन होने पर आपको लाभ मिलेगा।

https://pmvishwakarma.gov.in










No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback

Blogroll

About