मिडिया समूह के प्रमुख पत्र "इंडियन एक्सप्रेस" ने देश के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की एक सूची जारी किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का नाम शामिल हो गया है।
इस समूह द्वारा नेताओं के कार्यों और उपलब्धियां को सर्वे कर इस सूची को जारी किया है। देशभर में किए गए सर्वे से प्रधानमंत्री मोदी का नाम नंबर एक पर है जो इनके द्वारा किए गए कार्य विश्व स्तर पर भारत की उपलब्धि तथा देश के विकास हेतु लिए गए फैसले एवं कराये गए कार्यों के आधार पर मोदी जी का नाम एक नंबर पर है। दूसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह का नाम है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का नाम इस सूची में 77 में नंबर पर है।
विष्णु देव साय का नाम मुख्यमंत्री बनने के पश्चात 3 महीने के अवधि में "मोदी की गारंटी" योजना को लागू करने कारण इनका नाम सम्मिलित किया गया है।
बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने घोषणा पत्र को "मोदी की गारंटी" योजना नाम दिया फलस्वरुप सत्ता प्राप्त किया। अब घोषणा पत्र के योजनाओं ओके लागु किया जा रहा है।
तीन महीने के अपने कार्यकाल में किन कार्यों को लागु किया है जो इस प्रकार है-
1) 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास देने की व्यवस्था।
2) किसानों को दो साल की बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपये जारी किया गया।
3) 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी
4) 3100 रुपये प्रति क्विण्टल के मान से धान की खरीदी।
5) पीएससी भर्ती में हुई शिकायतों की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
6) किसानों को निःशुल्क बिजली प्रदान किया जाना
7) मोदी जी की गारंटी के अनुरूप "महतारी वंदन योजना" के तहत विवाहित महिलाओं को सालाना राशि 12 हजार रुपये देने के लिए क्रियान्वयन प्रारम्भ हुआ।
8) तेंदुपत्ता संग्राहकों को 5,500 की दर से भुगतान करने का निर्णय।
9) मीसाबंदियों की सम्मान निधि फिर से प्रारंभ करना
10) प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए रेत उपलब्ध कराई जा रही है।
तीन महीने कार्यकाल में मोदी की गारंटी सहित कई लोकप्रिय योजना लागु कर उपलब्धी हासिल किये जाने के कारण 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हुआ है।
source.

No comments:
Post a Comment
Thanks for feedback