Saturday, November 4, 2023

वोटर की सहायता के लिए 6 मोबाइल एप्लीकेशन

Share it Please

 6 एप्लीकेशन जो चुनाव में सहायता करेगा

     देश के पाँच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने जा रहा । निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करने के लिए तैयारी कर लिया है।  यह चुनाव EVM के माध्यम से होना है। आयोग द्वारा आचार संहिता का पालन करवाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस बार 6 मोबाइल एप जारी किए गए है। इनमें "वोटर हेल्पलाइन, सी विजिल, केवाईसी, सक्षम, सुविधा केंडिडेट, वोटर टर्न आउट एप" शामिल है। इन एप के जरिए मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी ऑनलाइन हो सकेगी।

1: Cvigil 

C vigil

     यह App आकार संहिता के उल्लंघन की शिकायत इस app के माध्यम से आम नागरिक कर सकता है ।यदि किसी नागरिक को लगता है किसी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो उस घटना का फोटो या वीडियो क्लिप app के माध्यम से शिकायत कि जा सकती है।

इस पर कार्यवाही की जानकारी शिकायत कर्ता को  100 मिनट में दिया जाएगा।

2:  सुविधा

Suvidha

यह एप्लीकेशन अभ्यर्थियों के नामांकन, हेतु शपथ पत्र , रैली आदि की अनुमति के लिए है।

3:  वोटर हेल्प लाइन

Voter Help Line

इससे नागरिक मतदाता सूची मे अपना नाम जोड़ना, विलोपन करना, नाम खोजना, नाम संशोधन कराना आदि कार्य कर सकते हैं। आस एप्लीकेशन के माध्यम से मतदाता परिचय पत्र (इपिक कार्ड) भी डाउनलोड कर सकते हैं।

4:  वोटर turnout App

Turnout

इस एप्लीकेशन के माध्यम से नागरिक मतदान दिवस के विधानसभा वॉर महिला, पुरुष, थर्ड jender कि संख्याओं को देख सकते हैं।

5:  सक्षम 

Saksham

   यह एप्लीकेशन दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग जन इसकी सहायता से निर्वाचक नामावली में अपना नाम दिव्यांगता के लिए आवेदन के साथ हि मतदान करने व्हील चेयर के निवेदन कर सकता है।

6: KYC App (know your candidate) 

KYC APP

     इस ऐप से अभ्यर्थी के सभी प्रकार की जानकारियां जैसे आर्थिक, या आपराधिक प्रवृत्तियों के बारे प्राप्त की जा सकती है।


     ये सभी एप्लीकेशन एंड्राइड तथा IOS पर डाउन लोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन अधिकारी के अधिकृत वेब साइट को लॉग इन करके अवलोकन किया जा सकता है।


*

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback

Blogroll

About